डीएनए लैब का सीएम जयराम ठाकुर ने किया विधिवत रूप से शुभारंभ

उमेश भारद्वाज। मंडी

सीएम जयराम ठाकुर ने आज रिजनल फॉरेंसिक लैब मंडी डीएनए लैब का विधिवत रूप से शुभारंभ कर दिया। लैब में आधुनिक सुविधाओं वाली सवा दो करोड़ की लागत से मशीनरी स्थापित की गई है। आधुनिक मशीनों की एक्यूरेसी ज्यादा है। वहीं, इस लैब के लिए 1.31 करोड़ की लागत से बनने वाले अतिरिक्त भवन की आधारशिला भी सीएम जयराम ठाकुर ने रख दी है। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार विकास के साथ-साथ आधुनिक सुविधाओं पर भी पूरा ध्यान दे रही है। पुलिस को मामलों की समय पर जांच पड़ताल करने में फॉरेंसिक लैब अपनी अहम भूमिका निभाती है।

पहले यहां से डीएनए जांच के लिए सैंपल शिमला भेजे जाते थे, जहां पर अधिक वर्कलोड होने के कारण रिपोर्ट आने में काफी समय लग जाता था, लेकिन अब मंडी में यह सुविधा शुरू कर दी गई है। उन्होंने इसके लिए विभाग को बधाई भी दी। बता दें कि मंडी में स्थित रिजनल फारेंसिक लैब के तहत हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी, कुल्लू और लाहुल स्पिति जिला आते हैं। यहां से पुलिस हर प्रकार के मामलों की जांच पड़ताल के सैंपल इसी लैब में भेजती है।

वहीं, इससे पहले सीएम जयराम ठाकुर ने पुलिस लाईन मंडी में 5 करोड़ 68 लाख की लागत से बनने वाले नए एसपी ऑफिस की आधारशिला रखी और 25 लाख की लागत से बने एकीकृत कमांड एवं नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन किया। सीएम ने यहीं पर थर्ड बटालियन पंडोह में 3 करोड़ से अधिक की लागत से बनने वाले मल्टीपरपज़ हॉल का शिलान्यास भी किया। इसके बाद तल्याहड़ में 2 करोड़ की लागत से बनने वाले 33केवी सब स्टेशन और पुरानी मंडी में पार्किंग का शिलान्यास भी किया।