सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए पुलिस प्रशासन हुआ सतर्क

सुरिंद्र सिंह साेनी। नालागढ़

पुलिस ओवर स्पीड ट्रिपल राइडिंग और यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और चालान भी किए जा रहे हैं। बद्दी, बरोटीवाला व नालागढ़ में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए पुलिस प्रशासन सतर्क हो चुका है, जिसके चलते ट्रैफिक पुलिस द्वारा हर रोज बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में अलग-अलग जगह सड़कों पर हर रोज नाके लगाए जा रहे हैं।

नाके लगाने का मुख्य मकसद सड़क दुर्घटनाओं को रोकना है। पुलिस की ओर से ओवर स्पीड, ट्रिपल राइडिंग सीट बेल्ट और बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने वालों के चालान किए जा रहे हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए ट्रैफिक इंचार्ज चंद्र मोहन शर्मा ने बताया कि हम लगातार यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के लगभग 60 लोगों के चालान एमबी एक्ट के तहत किए जा चुके हे हैं।