फतेहपुर के हर घर तक पानी पहुंचाएगी जयराम सरकार

सीएम ने किए 20 करोड़ की छह स्कीमों के उद्घाटन व शिलान्यास

उज्जवल हिमाचल। नुरपूर

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने फतेहपुर के हाड़ा में जलशक्ति विभाग की 20 करोड़ से अधिक की कुल छह स्कीमों के उद्घाटन व शिलान्यास किए। जलशक्ति विभाग के अनुसार इन स्कीमों में हर घर में नल के तहत गांव गोलवां, बतराहन, सकरी, छत्र व बासा में सुविधा मिलेगी। पेयजल आपूर्ति के लिए योजना बतराहन/बासा का उद्घाटन किया।

 

दूसरी ओर इसी योजना के तहत ग्राम पंचायत मनोह, सिहाल हाड़ा, लोहारा में हर घर में नल मिशन के तहत पेजयल योजना पल्ली, कुट व लोहारा पेयजल योजना का शुभारंभ किया गया। वहीं इसी योजना के तहत ग्राम पंचायत, बरोट खास, सुनेट, हौरी देवी, हटली,समलेट के तहत पेयजल योजना बरोट, हौरी देवी व समलेट का शुभारंभ हुआ।

वहीं पट्टा जटिया व उसके समीपवर्ती गांवों के लिए पेयजल योजना का शिलान्यास और उठाऊ पेजयल योजना तलाड़ा, कुटलैहड़ बल्ला सोहड़ा का शिलान्यास किया। पेयजल योजना बेली के सुधार एवं संबद्र्धन के लिए कार्य प्रारंभ किया जाएगा। इस अवसर पर जल शक्ति एवं राजस्व, बागबानी एवं सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, लोकसभा सदस्य कांगड़ा चंबा किशन कपूर, राज्यसभा सदस्य इंदु गोस्वामी, वन मंत्री राकेश पठानिया, उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर, पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर, विधायक रीता धीमान, अर्जुन ठाकुर सहित अन्य मौजूद रहे।