सीएम जयराम ने गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर अर्पित की श्रद्धांजलि

उज्जवल हिमाचल। शिमला

सीएम जयराम ठाकुर ने गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। गुरु तेगबहादुर सिंह का जन्म पंजाब के अमृतसर में हुआ था। वे सिखों के नौवें गुरु थे।

सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट किया, ”सिखों के नौवें गुरु, गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। धर्म और मानवता की रक्षा के लिए उनका बलिदान हम सबको सदैव प्रेरित करता रहेगा।”

बता दें कि देश में हर साल 24 नवंबर को गुरु तेग बहादुर शहादत दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन सिखों के नौवें गुरु तेग बहादुर के बलिदान को याद किया जाता है। इस दिन को शहादत दिवस के रूप में मनाया जाता है। अमृतसर में जन्मे गुरु तेग बहादुर गुरु हरगोविन्द जी के पांचवें पुत्र थे। 8वें गुरु हरिकृष्ण राय जी के निधन के बाद इन्हें 9वां गुरु बनाया गया था।