धवाला की नाराजगी बोले सीएम, पार्टी के अंदर छोटी-मोटी बातें चलती रहती हैं

उज्जवल हिमाचल। शिमला

ज्वालामुखी के विधायक रमेश धवाला की नाराजगी पर सीएम जयराम ठाकुर ने सफाई दी है। सीएम ने कहा कि पार्टी की बातों पर टिप्पणी करने की आवश्यकता नहीं है। बीजेपी एक बड़ी पार्टी है और पार्टी के अंदर ऐसी छोटी मोटी बातें चलती रहती हैं। हम इसका कोई रास्ता निकालने की कोशिश कर रहे हैं। धवाला ज्वालामुखी बीजेपी मंडल को भंग करने से नाराज हैं।

  • स्कूल खोलने पर पुनर्विचार कर सकती है सरकार

  • बिजली व सीमेंट पर बिना तथ्यों के हो-हल्ला कर रहा विपक्ष

स्कूल और कॉलेज खोलने के निर्णय को सही ठहराते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कोविड-19 अनलॉक के बाद धीरे-धीरे सरकार ने सबकुछ खोलना शुरू किया है। शुरू में बसों और दुकानों में लोगों ने आवाजाही कम थी, लेकिन अब ज्यादा है। अब स्कूल और कॉलेज खोलने की शुरूआत की है। उन्होंने कहा कि अगर परिस्थितियां विपरीत होती हैं तो सरकार इस फैसले पर पुनर्विचार कर सकती है। नहीं तो इस दिशा में आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कैबिनेट में फेरबदल को लेकर पूछे सवाल के जवाब में कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार अभी हुआ है और फिलहाल अभी कुछ नहीं होगा।

प्रदेश में बिजली व सीमेंट के दामों में वृद्धि के मुद्दे पर सीएम ने कहा कि विपक्ष बिना तथ्य जाने ही हो-हल्ला कर रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष को पहले जानकारी ले लेनी चाहिए कि वृद्धि कहां दर्ज की गई है, पहले इसका ज्ञान ले लेना चाहिए।