जयराम सरकार दे रही खेलों को बढ़ावा : काकू

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

चलो गांव की ओर, सबका साथ सबका विकास कार्यक्रम के तहत गांव चतरा में स्पोट्र्स युवा क्लब द्वारा वालीबॉल खेलों के आयोजन में पूर्व विधायक चोधरी सुरेंद्र काकू ने हिस्सा लिया। इन खेलों में कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के गांव तकीपुर, जलाडी, धमेढ़, कुल्थी, चोंधा, समेला, रानीताल, राजोर, जनयानकड़ लगभग 12 गांव के स्पोट्र्स क्लबों ने हिस्सा लिया। पूर्व विधायक ने इस दौरान प्रोत्साहन के रूप में 11000 रुपए की सौगात दी। सुरेंद्र काकू ने कहा कि खेलें युवाओं को नशे से दूर रख सकती हैं। वहीं, जयराम सरकार खेलों को बढ़ावा दे रही है। तकीपुर गांव में 11 करोड़ से कॉलेज तैयार हुआ है। कॉलेज में साइंस क्लास चलाने के लिए अभी हाल ही में 50 लाख रुपए दिए गए हैं। तकीपुर को जमा 2 स्कूल, 10 गांवों के लिए 18 करोड़ पानी पीने की योजना पर चला हुआ है। 35000 की आबादी को इस योजना का लाभ मिलेगा।