गुमराह-बौंच लिंक रोड की गुणवत्ता पर सवाल

चमेल देसाई। शिलाई

लोनिवि मंडल शिलाई के अंतर्गत आने वाला गुमराह-बौंच लिंक मार्ग सवालों के घेरे में आ गया है। गुमराह-बौंच मार्ग पर टायरिंग कार्य प्रगति पर है लगभग 2 करोड़ से लिंक मार्ग को पक्का किया जा रहा है, लेकिन क्षेत्रीय लोगों ने घटिया सामग्री व टायरिंग की गुणवत्ता पर सवाल उठाएं हैं। गुमराह-बौंच लिंक मार्ग दुर्गम व पहाडिय़ों से निकलने वाला है जो काफी संकरा है कई जगह तीखे मोड व ब्लैक स्पाट हंै। विभाग ने लिंक रोड को पक्का करना व साइडों में दीवारें लगाने का कार्य ठेकेदार को टैंडर दिया है। मार्ग पर लगभग 2 करोड़ से अधिक का बजट खर्च होना है। क्षेत्रीय लोगो में जागृति कला मंच अध्यक्ष दीप राम सिंगटा, चैन सिंह सिंगटा, नंबरदार हिरा सिंह, मनींद्र, सुरेश, विरेन्द्र, जगदीश, रिंकू सिंगटा ने बताया कि सडक़ की थिकनेस नामात्र की है। घटिया मैटरियल इस्तेमाल हो रहा है। अभी केवल 200 मीटर सडक़ बनाई है जो साथ साथ उखड़ रही है। ग्रामीणों ने कहा कि विभागीय अधिकारियों ने लापरवाही बरती तो आंदोलन किया जाएगा तथा शिलाई लोनिवि मंडल कार्यालय का घेराव किया जाएगा।

लापरवाही पर विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी

लोनिवि उपमंडल रोनहाट कनिष्ट अभियंता बाबू राम शर्मा ने बताया कि एस्टीमेट में केवल 20 एमएम थिकनैस का प्रावधान है इससे अधिक नहीं है। संबंधित ठेकेदार को सही कार्य करने के आदेश दिए हैं। खराब सडक़ को तोडऩे के आदेश दिए है। यदि कार्य में लापरवाही नजर आई तो विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी

अधिशासी अभियंता प्रमोद उप्रेती ने बताया की उन्होंने ठेकेदार से अगले 5 साल तक मेंटीनेंस का एग्रीमेंट किया है। इसलिए घटिया लिंक मार्ग बनने का सवाल नही उठता है। यदि अनियमितताएं पाई जाती है तो निश्चित कार्रवाई की जाएगी।