सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सीएम जयराम ठाकुर ने वीर सेनानियों को किया याद

उज्जवल हिमाचल। शिमला

आज भारतीय सशस्त्र सेना झंडा दिवस 2021 मनाया गया। हर साल 7 दिसंबर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर समेत कई नेताओं ने इस अवसर पर सभी सैनिकों, पूर्व सैनिकों व प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।

सीएम जयराम ठाकुर ने किया ट्वीट…

”सशस्‍त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. मातृभूमि की सुरक्षा में सदैव समर्पित रहने वाले वीर सैनिकों की वीरता, शौर्य एवं साहस को शत शत नमन।”

वहीं, हिमाचल प्रदेश बीजेपी ने ट्वीट किया, ”सशस्त्र सेना झंडा दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर हम भारतीय सशस्त्र बलों के साहस, वीरता और बलिदान को सलाम करते हैं।

बता दें कि पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण और पुनर्वास को देखने के लिए भारत सरकार द्वारा 28 अगस्त, 1949 को सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष का गठन किया गया था। हर साल 7 दिसंबर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर भारतीय सशस्त्र सेनाओं के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी जाती है. वहीं, उनको याद करते हुए शहीद जवानों के परिवारों के कल्याण के लिए ध्वज बेचकर धनराशि एकत्र भी की जाती है।