राष्ट्रपति कोविंद का 76वां जन्मदिन: सीएम जयराम समेत कई बड़े नेताओं ने दी बधाई

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला 

आज देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का जन्मदिन है। रामनाथ कोविंद का जन्म 1 अक्टूबर 1945 को कानपुर देहात के गांव परौख में हुआ था। राष्ट्रपति बनने से पहले रामनाथ कोविंद बिहार के राज्यपाल थे। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर समेत देश कई राजनीतिक हस्तियों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को जन्मदिन की बधाई दी है।

सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट किया, ”देवभूमि हिमाचल की ओर से माननीय राष्ट्रपति आदरणीय श्री रामनाथ कोविंद जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपका मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद हमें सदैव इसी प्रकार मिलता रहे। आप स्वस्थ और दीर्घायु रहें, देवी-देवताओं से यही कामना करता हूं।”

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने बधाई संदेश में कहा, ”राष्ट्रपति आदरणीय रामनाथ कोविंद जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। उदार व्यक्तित्व के धनी राष्ट्रपति जी का कमजोर और वंचित वर्ग को समर्पित जीवन हमारे लिए प्रेरणास्पद है। आपके अनुभवों का लाभ निरंतर समाज को मिल रहा है। मैं आपके स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन की प्रार्थना करता हूं।”