संक्रमण के मामलों में आई कमी, मौत के आंकड़े चिंता का सबब: जयराम ठाकुर

मुख्यमंत्री बोले, 18 से 44 आयुवर्ग के लिए स्लॉट बुकिंग के तहत ही फिलहाल लगेगी वैक्सीन

उज्जवल हिमाचल। शिमला

कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने समीक्षा बैठक की है। कोविड की समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि आपदा की घड़ी में लोग आगे आकर सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बेड्स कैपेसिटी के साथ ऑक्सीजन के कोटे को बढ़ाकर 40 मीट्रिक टन किया गया है। प्रदेश में पांच ब्लैक फंगस के मामले है जिनका उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि देश व प्रदेश में कोविड के मामले घटे है लेकिन मौत के आंकड़ों में कमी नही आई है जो चिंता का विषय है। वैक्सीनेसशन पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 45 साल से अधिक के लिए चला हुआ है। 18 से 44 आयुवर्ग के लिए स्लॉट बुकिंग के तहत ही फिलहाल वैक्सीन लगेंगी। वहीं विधायकों को झंडी देने के मामले पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह ज्यादा संवेदनशील मामला नहीं है। दूसरे राज्यों के आधार पर विधायकों ने इसकी मांग की थी जिस पर कैबिनेट में विचार किया गया है।