30 मई को सेवा दिवस के रूप में मनाएगी भाजपा

भाजपा मंडल कार्यकारिणी की वर्चुअल बैठक में हुआ मंथन

उज्जवल हिमाचल। शाहपुर

भाजपा मंडल कार्यकारिणी की वर्चुअल बैठक मंडल अध्यक्ष प्रीतम चौधरी जी की अध्यक्षता में संपन्न हुईं जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप , हिमाचल प्रदेश सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ,भाजपा प्रदेश महासचिव त्रिलोक कपूर का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ । इस बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा की इस महामारी के काल में सभी लोग अपने स्तर पर जितना हो सके गरीब लोगों की मदद करें उन्होंने कहा कि आज प्रदेश सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास किया है मुख्यमंत्री स्वयं समय समय पर अधिकारियों व कोविड से ग्रस्त लोगों से वार्तालाप करते रहते हैं ।

प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा की 30 मई को केंद्र की भाजपा सरकार के सात वर्ष पूरे होने जा रहे हैं अत: पूरे हिमाचल प्रदेश के इस दिन को सेवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा इसके लिए सभी कार्यकर्ता अपने अपने स्थान पर कोविड नियमों का पालन करते हुए समाज में किसी भी रूप में सेवा करेंगे इस बैठक को सम्बोधित करते हुए सरवीन चौधरी ने कहा की वह व उनका परिवार भी इस महामारी से ग्रस्त हो गया था, लेकिन डाक्टर्ज़ की सलाह से अभी बे पूरी तरह स्वस्थ हैं। उन्होंने कहा कि बह बीमार होते हुए भी शाहपुर के प्रशासनिक अधिकारियों व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से लगातार सम्पर्क में थी व आए दिन उनसे पूरे क्षेत्र की रिपोर्ट लेती रहती थी।

शाहपुर में लगभग 44000 कोविड की वैक्सीन लग चुकी है जिससे लगभग 30000 लोगों को लाभ मिला है इस महामारी के कारण दुर्भाग्यवश शाहपुर के 82 लोगों की अकस्मात् मृत्यु हुई है 4000 के लगभग लोगों ने इस महामारी पर विजय प्राप्त की है । आज भी 528 के लगभग लोग इस महामारी से ग्रस्त हैं स्वास्थ्य विभाग की टीम व आशा बर्कर लगातार इन लोगों से संपर्क में है व समय समय पर दवाई ब अन्य समान इन लोगों को दिया जा रहा है मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा शुरू की गयी कोविड सुरक्षा किट भी स्वास्थ्य विभाग को दे दी गई है, जिससे की जल्द से जल्द यह किट संक्रमित लोगों के पास पहुँचाई जा सके उन्होंने कहा की शाहपुर में टेस्ट ओर वैक्सिनेशन लगातार जारी है। जब से यह अभियान हिमाचल प्रदेश में शुरू हुआ है यहाँ पर एक दिन भी बंद नही हुआ है।

उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से यह अनुरोध किया की सभी लोग अपने क्षेत्र व अन्य जगह पर लोगों की हर संभव मदद करें ।इस वैठक में जिला भाजपा अध्यक्ष चंद्र भूषण नाग, प्रदेश भाजपा सचिव जय सिंह भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपक अवस्थी जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रणव शर्मा, मंडल महासचिव अमरीश परमार , महासचिव सतीश कुमार, युवा मोर्चा अध्यक्ष विजय चौधरी, रजनी ठाकुर, अंजु ठाकुर तुषार शर्मा योगेश धीमान जोगिंदर कटोच, तिलक शर्मा दीपक सोनी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे