जंगल की आग नें मचाई तबाही, पोल गिरने से ढटवाल का पूरा क्षेत्र अंधेरे में डुबा रहा

ऑनलाइन कक्षाएं लगाने वाले छात्र रहे परेशान

एसके शर्मा। हमीरपुर

उपमंडल बड़सर के जंगलों में लगने वाली आग अब भयानक रूप लेती जा रही है। आग से जहां एक तरफ वन संपदा व जंगली जीव जंतुओं का नुकसान हो रहा है। वहीं दूसरी तरफ अब विद्युत विभाग भी इस से परेशान हो चुका है। सोमवार के दिन बिझड़ी के पास जंगल में लगी आग के कारण बिजली बोर्ड के पोलों को भारी नुकसान पहुंचा है। रात करीब 9 बजे अचानक एक बड़े क्षेत्र की विद्युत सप्लाई बाधित हो गई। जिससे ढटवाल का पूरा क्षेत्र अंधेरे में डुबा रहा।

लोगों की समझ में नहीं आ रहा था कि न बारिश, न तूफान अचानक से सप्लाई कैसे बाधित हो गई। लेकिन जब कारणों की खोज की गई तो पता चला कि जंगल में लगी आग के कारण एक बड़ा चीड़ का पेड़ गिर गया और उसने अपनी लपेटे में दो विद्युत के पोल ले लिए जिसे सप्लाई पूरी तरह से बाधित हो गई। हालांकि मंगलवार सुबह से विद्युत विभाग के कर्मचारी व अधिकारी मौके पर पहुंचकर सप्लाई को जल्द से जल्द बहाल करवाने की कोशिश करते रहे , लेकिन देर शाम तक सप्लाई बहाल नहीं हो पाई थी।

इस सारे घटनाक्रम का सबसे ज्यादा प्रभाव ऑनलाइन क्लासेस लगाने वाले छात्रों पर पड़ा है। जानकारी के अनुसार कई छात्र ऑनलाइन पेपर देने की तैयारी कर रहे थे लेकिन उन्हें आनन-फानन में दूरदराज अपने रिश्तेदारों के पास जाकर पेपर देने पड़े हैं। सहायक अभियंता विद्युत विभाग चंद्र सेन ने बताया कि आगजनी के कारण विद्युत विभाग को काफी नुकसान झेलना पड़ा है जिसकी वजह से सप्लाई बाधित हुई थी। हालांकि हमने बिझड़ी में किसी तरह सप्लाई को बहाल कर दिया था। लेकिन बाकी क्षेत्र में सप्लाई के लिए लाइन को दुरुस्त करना जरूरी था मंगलवार देर शाम तक सप्लाई बहाल होने की उम्मीद है।