सीएम ने की हिमाचल प्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण बोर्ड की 12वीं बैठक की अध्यक्षता

आशीष राणा। धर्मशाला

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण बोर्ड की 12वीं बैठक की अध्यक्षता की। बैठक उपरांत पत्रकारों से बातचीत में सीएम ने कहा कि बैठक में ओबीसी सर्टिफिकेट की अवधि 5 वर्ष करने की मांग उठी थी, जिस पर संभावनाएं देखते हुए इसे 3 वर्ष करने पर विचार किया जाएगा। इस संबंध में विभाग से प्रपोजल मांगी गई है, उसके आधार पर सरकार काम करेगी। सीएम ने कहा कि तीन बैठकों के एजेंडे लंबे थे, लेकिन फिर भी सभी समय दिया गया है। गद्दी, गुज्जर व ओबीसी तीनों वर्गों को मजबूत करने और आगे बढ़ाने हेतू काम करने की जरूरत है। कुछ निर्णय तीनों बैठकों में मौका पर लिए गए हैं, जबकि कुछ पर आगामी समय में निर्णय लिया जाएगा।