भारत-तिब्बत सहयोग मंच ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

आशीष राणा। धर्मशाला

भारत-तिब्बत सहयोग मंच की ओर से रविवार को शहीद स्मारक धर्मशाला में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान तमिलनाडू के कुन्नूर में घटित हेलीकॉप्टर क्रैश की घटना में शहीद हुए सीडीएस जनरल बिपिन रावत सहित सैन्य जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। भारत तिब्बत सहयोग मंच के प्रधान अजय मनकोटिया ने कुन्नूर हादसे में जिन्होंने भी अपने परिवार सदस्य व करीबी खोए हैं, भगवान उन्हें दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे। वहीं, निर्वासित सांसद दावा छेरिंग ने कहा कि जब से तिब्बत पर चीन ने कब्जा किया है, तब से यानी 50-60 वर्ष से तिब्बती भारत में रह रहे हैं, यहां हमें बहुत प्यार मिला है। सीडीएस बिपिन रावत ने भारत को आगे ले जाने का काम किया है। सीडीएस बनने के बाद रावत नए जोश के साथ काम कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जनरल रावत का इस तरह जाना भारत, भारत के लोगों और तिब्बती समुदाय के लिए भी भारी क्षति है।