PM के दौरे को लेकर हो रही तैयारियों का जायजा लेने चंबा पहुंचे CM

प्रधानमंत्री 13 तारीख को चंबा के ऐतिहासिक चौगान में पहुंचने वाले है।

चंबाः देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले कल 13, अक्टूबर को चंबा आने वाले है और उनके आगमन को लेकर समूचा चंबा मुख्यालय दुलहन की तरह सजा दिया गया है। और प्रधानमंत्री की सुरक्षा में किसी तरह की कोई कसर न रह जाए इसके लिए प्रदेश मुख्यमंत्री खुद एक दिन पहले आज सुबह हेलीकॉप्टर से चंबा पहुंच गए है। चंबा पहुंचने पर मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री ने अपने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं संग समूचे चंबा चौगान का नीरक्षण किया और अपनी संतुष्टि जताई।

इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि बड़ी खुशी की बात है की हमारे देश के प्रधानमंत्री अगले दिन यानी की 13 तारीख को चंबा के ऐतिहासिक चौगान में पहुंचने वाले है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 12 जिलों में चंबा जिला ही एक ऐसा जिला है जोकि सबसे एस्प्रेशन जिला घोषित हुआ है और इसको उभारने के लिए कई रास्तों को खोला गया है।

यह भी पढ़ेंः 500 फ़ीट गहरी खाई में लुढ़की कार, 3 की मौके पर मौत

उन्होंने इस बात की भी खुशी जताते हुए कहा कि चंबा जिले में एक बार इंदिरा गांधी जब वह प्रधानमंत्री थी वह आई थी और आज यह दूसरा मौका होगा की कोई दूसरा देश का प्रधानमंत्री इस चंबा जिले में आ रहा है।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस बात की भी खुशी जताई कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तीसरे चरण फेस थ्री वह भी सुनिश्चित हुआ है और जिसकी शुरुआत भी करने जा रहे है और इस पहले चरण में तीन हज़ार करोड़ रुपए जो है इसमें खर्च किए जायेंगे। और इसका सुभारम्भ भी प्रधानमंत्री ही चंबा के इसी चौगान से करने जा रहे है।

इस मौके पर प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने और अपने प्रदेश वासियों की ओर से अपने येशश्वि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तह दिल से धन्यवाद भी किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिस तरह से हिमाचल प्रदेश और प्रदेश वासियों से एक सनेह का रिश्ता है वह आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगा।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।