झूठ पर झूठ बोले जा रहे हैं सीएम सुक्खूः जयराम ठाकुर

नेता विपक्ष बोले प्रदेश की महिलाओं को कांग्रेस ने किया गुमराह

CM Sukhu is telling lies on lies: Jairam Thakur

उज्जवल हिमाचल। शिमला

चार दिन तक चली बजट पर चर्चा का आज समापन हुआ। मुख्यमंत्री (CM) ने चर्चा का जवाब देना शुरू किया तो विपक्ष ने सदन के भीतर नारेबाज़ी करना शुरू कर दी और नारेबाज़ी करते हुए विपक्ष वैल तक जा पहुंचा और उसके बाद थोडी देर नारेबाज़ी करके विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया।

नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सदन के भीतर झूठ पर झूठ बोले जा रहे हैं जिसे सुना नहीं जा सकता था इसलिए विपक्ष ने सदन से वॉकआउट किया। सदन में बार बार बोलने के लिए समय मांगा लेकिन समय नहीं दिया गया। विधान सभा अध्यक्ष भी सत्तापक्ष के दबाव में है। नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि झूठ बोलने की एक सीमा है कांग्रेस (Congress) ने चुनाव के समय ऐसी घोषणाएं की हैं, जो कभी पूरी नहीं की जा सकती।

यह भी पढ़ेंः बड़े सपने देख कड़ी मेहनत से लक्ष्यों का करें पीछा: कुलपति

प्रदेश की महिलाओ को 1500 देने की गारण्टी दी लेकिन अब सिर्फ पहले से एक हजार और 1150 रुपए पेंशन ले रही महिलाएं को ही पेंशन देने की बात कर रहे हैं जो कि प्रदेश की नारी शक्ति का अपमान है। महिलाओं को ठगा गया है महिलाओं का अपमान सहन नहीं होगा। कांग्रेस द्वारा दी गयी सभी गारंटी चुनावी जुमले थे जनता को गुमराह किया गया है जिसको लेकर विपक्ष चुप नहीं बैठेगा।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।