CM सुक्खू ने पूर्व प्रधानमंत्री को दी श्रद्धांजलि, बोले सभी दल करते थे सम्मान

विपक्ष पर साधा निशाना बोले समय पर होगा मानसून सत्र, विपक्ष अपने शांता कुमार से सीखे

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज रिज मैदान स्वर्गीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की पांचवी पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई एक ऐसे नेता थे जिनका सभी दलों के नेता सम्मान करते थे वह अपनी स्पष्ट वादीता के लिए जाने जाते थे।

वन्ही मुख्यमंत्री ने बताया कि स आपदा के कारण अभी तक प्रदेश में गत 3 दिनों में 60 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। समरहील में शिवबावड़ी में दबे लोगों का एक और शव मिला है। 13 शव मिल चुके हैं। वन्ही विपक्ष के मानसून सत्र की मांग पर सीएम ने कहा कि इस समय पर राजनीति नही करनी चाहिए। अभी अभी लोग आपदा से प्रदेश को बाहर निकालने में लगे हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः करंट लगने से व्यक्ति की गई जान, विधायक पठानिया ने परिवार को बंधाया ढांढस

विपक्ष को उन्हें सहयोग करना चाहिए। आर्थिक हालात खराब होने के बावजूद सरकार लोगों को राहत पहुंचाने जा रहे हैं। सीएम ने बीजेपी को नसीहत देते हुए कहा की उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार से सीखना चाहिए जो सरकार के इस आपदा के दौर में कामों की तारीफ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह पोंग डैम में फंसे लोगों और वहां के हालात का जायजा लेने कांगड़ा जा रहे हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।