करसोग की पंचायत में फटा बादल, सड़क व बगीचों को भारी नुकसान

उज्ज्वल हिमाचल। करसोग

हिमाचल में अभी भी बारिश से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। करसोग के खंडकन पंचायत में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। बीती रात को नालों में पानी बढ़ गया। खंडकन नाले ने भारी तबाही मचाई है, जबकि हरमौडा गांव में नाले का पानी लोगों के घरों में घुस गया। पानी बढ़ता देख लोग समझ गए कि नाले में बादल फटा है। कई लोगों ने घर खाली कर पड़ोस में शरण ली।

यह भी पढ़ेंः CM सुक्खू ने पूर्व प्रधानमंत्री को दी श्रद्धांजलि, बोले सभी दल करते थे सम्मान

 

खंडकन के ग्रामीण प्रदीप चौहान, व खंडकन पंचायत के वार्ड सदस्य लोक राज ने बताया कि गांव के बीच बहने वाले खंडकन नाले में रात को बादल फटने से बाढ़ आ गई। बाढ़ का पानी घरों व खेतों में जा घुसा। उन्होंने बताया कि हालांकि बादल फटने से कोई जनहानी नहीं हुई है। लेकिन लठैहरी से खंडकन जाने वाली सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है जबकि खेतों, बगीचों को भी भारी नुकसान हुआ है।

संवाददाताः पीयूश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।