हिमाचल: करसोग के वीर सिंह ने Dream 11 में जीते एक करोड़ रुपये

उज्जवल हिमाचल। करसोग

करस़ोग के कुट्टी गांव का युवक रातोंरात करोड़पति बन गया है. युवक वर्कशॉप (workshop) का काम करता है. उसने बताया कि वह पिछले 2 सप्ताह से ड्रीम 11 पर क्रिकेट टीम बनाकर गेम खेल रहा था. इस बार किस्मत चमकी और एक करोड़ रुपए जीत गया. इस राशि के जीतने के बाद युवक का परिवार बेहद खुश है. जानकारी के अनुसार, करसोग के कुट्टी गांव के वीर सिंह ने कल रात को Dream 11 पर एक करोड़ की राशि जीती है. वीर सिंह ने बताया कि वह पिछले 2 हफ्ते से Dream 11 प्लेइंग ऐप में गेम खेल रहे थे.

यह भी पढ़ेंः हिमाचल: रेनबो में वेटलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष सहदेव यादव ने किया वेटलिफ्टिंग हॉल का निरीक्षण

वीर सिंह ने बताया कि समय-समय पर वह मामूली राशि भी जीता करते थे. अब किस्मत ने साथ दिया और गेम टैली बोर्ड में नंबर दो का रैंक हासिल कर एक करोड़ रुपए जीते हैं.यह राशि जीतने के बाद से वीर सिंह के घर में खुशी का माहौल है. वीर सिंह अपने गांव में ही गाड़ियों की वर्कशॉप संचालन का काम करते हैं. मगर, इसी बीच रातों-रात वीर सिंह की किस्मत बदल गई है।

संवाददाताः पीयूश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।