हिमाचल: RS बाली पूरा करेंगे अपने पिता का सपनाः रामकृष्ण चौधरी

उज्जवल हिमाचल। कांगडा

स्वर्गीय जीएस बाली का सपना था कि हिमाचल (Himachal) को टूरिज्म हब बनाया जाए। यह बात जारी प्रेस बयान में समाजसेवी रामकृष्ण चौधरी ने कहीं। उन्होंने कहा कि मनाली में स्की विलेज शुरू करने का प्रस्ताव दिया था और इस दिशा में तमाम काम भी किए थे। अब उनके पुत्र पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष आरएस बाली कांगड़ा को हिमाचल की पर्यटन राजधानी बनाने का और हिमाचल को टूरिज्म हब बनाने का उनका सपना पूरा करेंगे।

यह भी पढ़ेंः हिमाचल: रेनबो में वेटलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष सहदेव यादव ने किया वेटलिफ्टिंग हॉल का निरीक्षण

रामकृष्ण ने कहा कि सभी को विश्वास है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu) के साथ से  आरएस बाली स्की विलेज का अपने पिता और हिमाचल के विकास पुरुष जीएस बाली का सपना पूरा ज़रूर करेंगे। उन्होंने कहा कि जब से हिमाचल कांग्रेस की सरकार आई है सबसे विकास के नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं और आगे भी निरंतर विकास इसी तरह गति पकड़ेगा।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।