हिमाचलः ज्ञान ज्योती कॉलेज में करियर की संभावना के ऊपर गेस्ट लेक्चर आयोजित

Himachal: Guest lecture organized on career prospects in Gyan Jyoti College

उज्जवल हिमाचल। राजोल

आज ज्ञान ज्योती शिक्षा महाविद्याालय राजोल में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया लाईफ इन्सोरेन्स के सीनीयर टीम मेनेजर राज वालिया तथा ट्रेंनिग मेनेजर दीपक ने करियर की संभावना के उपर गेस्ट लेक्चर (guest lecture) दिया। उन्होने कहा कि करियर किसी भी व्यक्ति के जीवन का एक महत्वपुर्ण पहलु है। यह किसी भी इन्सान की जीवन शैली का नेतृत्व करता है। जिससे समाज में उसकी स्थिती निर्धारित होती है जहां हर कोई व्यक्ति अच्छे जीवन के सपने देखता है वहीं हर कोई मजबूत करियर बनाने में सक्षम नहीं होता जो अच्छी जीवन शैली को निर्धारित करता है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः सितंबर-अक्टूबर में होगा रूरल ओलंपियाड का आयोजनः विक्रमादित्य

करियर का चयन करना एक बहुत बड़ा निर्णय होता है जिसे हमें बड़ी सूझबूझ के साथ सुनिश्चित करना चाहिए। उन्होने छात्रों को उत्कृष्ठ स्वरोजगार योजना तथा नारी शक्ति स्वरोजगार योजना के बारे में विस्तार से समझाया। इस गेस्ट लेक्चर में महाविद्याालय राजोल के मैनेजिंग डायरेक्टर (Managing director) विरेन्द्र चौधरी के साथ कॉलेज का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। गेस्ट लेक्चर के अंत में मैनेजिंग डायरेक्टर विरेन्द्र चौधरी ने उनको समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया व उनका इस गेस्ट लेक्चर के लिए धन्यावाद किया।

ब्यूरो रिपोर्ट राजोल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।