हिमाचलः सितंबर-अक्टूबर में होगा रूरल ओलंपियाड का आयोजनः विक्रमादित्य

Himachal: Rural Olympiad will be organized in September-October: Vikramaditya
हिमाचलः सितंबर-अक्टूबर में होगा रूरल ओलंपियाड का आयोजनः विक्रमादित्य

उज्जवल हिमाचल। शिमला
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सितम्बर-अक्टूबर 2023 में रूरल ओलंपियाड करवाया जाएगा। जिसमें प्रदेश के 40 हजार के करीब खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। ओलंपियाड में ब्लॉक स्तर से जिला तक खेलों का आयोजन किया जाएगा। यह बात आज शिमला में खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Sports Minister Vikrmaditiya) ने कही।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि ओलंपियाड किस तरह से आयोजन हो। इसमें फंडिंग कैसे हो, इसके लिए आज हिमाचल प्रदेश के खेल संघों के साथ बैठक की गई है। जिसमें कई सुझाव संघों की तरफ से दिए गए हैं। कॉरपोरेट फंडिंग सीएसआर के माध्यम से आए, एक गेम कोई बड़ा कॉरपोरेट हाउस एडॉप्ट करें।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः बुक कैफ़े की फिर से हुई शुरूआत, चाय के साथ अब पर्यटक ले सकेंगे पढ़ाई का आनंद

इस तरह के सुझावों को लेकर सरकार आगे बढ़ेगी। खेलों को बढ़ावा देने के लिए एक खेल प्रोजेक्ट अपनों के नाम योजना शुरू की जायेगी। जिसमें किसी क्षेत्र में कोई व्यक्ति अपने नाम से कोई ग्राउंड या खेल को फंडिंग कर सहयोग कर सकता है। वहीं, उन्होंने बताया कि प्रदेश में स्पोर्ट्स मिनिस्टर रिलीफ फंड बनाया जाएगा ताकि खिलाड़ियों की जरूरत के समय तुरंत मदद की जा सके।

रिजर्वेशन कोटे को तीन परसेंट से आगे बढ़ाया जाएगा। एनुअल स्पोर्ट कैलेंडर तैयार किया जाएगा। आगामी समय में प्रदेश में नई स्पोर्ट्स पॉलिसी लाई जाएगी। विक्रमादित्य ने प्रदेश में एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए रेगुलर पॉलिसी लाने की बात कही है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।