पालमपुर में स्थित सराय भवन जीर्णाेद्धार के पश्चात जनता को समर्पित

पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने हवन-यज्ञ करके किया शुभारम्भ

Sarai Bhawan located in Palampur dedicated to public after renovation
अन्नपूर्णा वेलफेयर सोसायटी करेगी संचालित

पालमपुरः अन्नपूर्णा वेलफेयर सोसायटी द्वारा सिविल अस्पताल पालमपुर में स्थित सराय भवन को जनता को समर्पित किया गया। इस दौरान हवन-यज्ञ किया गया जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार व सोसायटी के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस सराय भवन में 12 कमरे और दो डोरमेट्री की सुविधा उपलब्ध रहेगी। अस्पताल में दाखिल रोगियों के परिजनों को सराय भवन में तीन सौ रूपये में कमरा व सौ रूपये में डोरमेट्री में एक बिस्तर की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

इस अवसर पर शांता कुमार ने अन्नपूर्णा सोसायटी के इस प्रयास की सराहना की और इस निर्माण कार्य के लिए सहयोग देने वाले दानी सज्जनों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि अस्पताल के रोगियों के परिजनों को मिलने वाली इस सुविधा की बहुत आवश्यकता थी और यह हर्ष का विषय है कि संचालन अन्नपूर्णा सोसायटी द्वारा बिना किसी लाभ के किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः एड्स दिवस पर शरण कॉलेज में हुआ ब्रेस्ट कैंसर विषय पर गेस्ट लेक्चर

अनपूर्णा सोसायटी के अध्यक्ष सुदर्शन वासुदेवा ने बताया कि सराय भवन आज से अपने सेवाएं देना शुरू करेगा। निर्माण कार्य के पश्चात इसमें रहने के हर तरह की सुविधा उपलब्ध करवाने का प्रयास किया गया है। उन्होंने संस्था की इस पुनीत कार्य में आर्थिक सहयोग देने वाले समस्त दानी सज्जनों का आभार व्यक्त किया।

इस दौरान सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष विनय शर्मा, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयदेश राणा, व्यापर मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सूद, अन्नपूर्णा के उपाध्यक्ष जितेंद्र बंटा, मनोज रत्न, सचिव अजय कबीर, कोषाध्यक्ष वरुण खटटर, कार्यकारिणी सदस्य गोपेश शर्मा, सर्वेश अरोड़ा, कार्यालय सचिव, रविंद्र सूद, अनिल पराशर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

संवाददाताः गौरव कौंडल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।