हिमाचलः पहाडी से टकराई टूरिस्ट कार, चार घायल

हिमाचलः पहाडी से टकराई टूरिस्ट कार, चार घायल

उज्जवल हिमाचल। चंबा
चंबा-खज्जियार मार्ग पर आज मंगलवार को दोपहर बाद टूरिस्ट वाहन (Tourist Car) के पहाड़ी से टकराने के कारण इसमें सवार मुंबई के चार पर्यटक घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा लाया गया है। जहां घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मेडिकल कॉलेज पहुंचकर आगामी कार्रवाई में जुट गई है। जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर खज्जियार से चंबा की ओर आ रहा टूरिस्ट वाहन मंगला के समीप सटीक उतराई पर अचानक अनियंत्रित हो गया। वाहन को अनियंत्रित होता देख चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए इसे पहाड़ी से टकरा दिया।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः बुक कैफ़े की फिर से हुई शुरूआत, चाय के साथ अब पर्यटक ले सकेंगे पढ़ाई का आनंद

इससे वाहन में सवार मुंबई के चार पर्यटकों को चोटें आई। मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत घायलों को वाहनों के जरिए उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा भिजवाया।

डयूटी पर तैनात मेडिकल कॉलेज की डॉक्टर कनिका ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि अभी थोड़ी देर पहले एक गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त हुई जिसमे चार लोग सवार थे। वह सभी इस दुर्घटना से घायल हुए है। उन्होंने बताया कि इन सभी घायल लोगों को तुरंत उपचार चल रहा है और वह सभी घायल लोग सुरक्षित है।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।