हिमाचलः HRTC की इलेक्ट्रिक बस बेकाबू, टला बड़ा हादसा

इलेक्ट्रिक बस का हादसे का शिकार होने का जिले में पहला मामला आया सामने

उज्जवल हिमाचल। मंडी

अंतरराज्यीय बस स्टैंड मंडी पर एचआरटीसी (HRTC) की इलेक्ट्रिक बस बेकाबू होने का मामला सामने आया है। हादसे के समय बस मंडी से मराथू जा रही थी। लेकिन इलेक्ट्रिक बस अनियंत्रित होकर निकासी द्वार के समीप सीढ़ियों से टकराकर गई। गनीमत यह रही कि इस हादसे में लगभग 24 सवारियां बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गईं। बस स्टैंड पर घटना होते ही अफरा तफरी मच गई। हालांकि चालक की सूझबूझ से मंडी बस स्टैंड पर बड़ा हादसा होने से टल गया है। घटना के दौरान चालक ने बस को बस स्टैंड भवन के कार्नर से टकरा दिया। बस स्टैंड पर उस समय लोगों की काफी भीड़ थी।

हादसे में बस को काफी नुकसान पहुंचा है। बता दें कि इलेक्ट्रिकल बस की इस प्रकार से अनियंत्रित होने का जिला में पहला मामला है। इसका कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस थाना सदर ने सूचना मिलते ही मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार निगम की मंडी डिपो की इलेक्ट्रिकल बस एचपी-66-6266 जो दुर्गापुर से मंडी (Mandi) पहुंचने के बाद मराथू रूट पर जाना था।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः शातिर ने व्यक्ति से धोखाधड़ी कर उड़ाए 19 लाख 96 हजार 400 रुपए

जैसे ही मराथू रूट पर जाने के लिए चालक शिवलाल ने बस को स्टार्ट किया वैसे ही बस अनियंत्रित हो गई। चालक ने बस को ब्रेक लगाने की कोशिश की पर ब्रेकआउट ऑफ आर्डर हो गई। बस के समीप काउंटर पर खड़ी मंडी-कटौला रूट की बस से टकरा गई। मुख्य निरीक्षक बस अड्डा मंडी पवन गुलेरिया ने बताया कि इलेक्ट्रिकल बस (electrical bus) में तकनीकी खराबी हो सकती है जिसकी जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है। लेकिन बड़ा हादसा होने से टल गया यह राहत की बात है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।