हिमाचल: रेनबो में वेटलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष सहदेव यादव ने किया वेटलिफ्टिंग हॉल का निरीक्षण

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां

खेलो इंडिया वेटलिफ्टिंग रेजिडेंशियल अकैडमी रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां (Nagrota Bagwan) में 17 मई, 2023 को भारतीय वेटलिफ्टिंग संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहदेव यादव ने वेटलिफ्टिंग हॉल व निर्माणाधीन मल्टी परपज़ हॉल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन की प्रेजिडेंट सबीना यादव, इंटरनेशनल रेफरी कैटेगरी-1 के प्रदीप शर्मा भी उपस्थित रहे।

स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. छवि कश्यप, उपप्रधानाचार्या मीनाक्षी कश्यप ने पुष्प वृंद भेंट कर उनका स्वागत किया। सहदेव यादव ने निरीक्षण के दौरान यह जानकारी दी कि खेलो इंडिया रीजनल अकैडमी में नाडा के सौजन्य से एक सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। जिसमें खिलाड़ियों व उनके अभिभावकों (parents) को बुलाया जाएगा और उन्हें नशीली दवाइयों के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया जाएगा ताकि बच्चे इसके दुष्प्रभावों से जागरूक हों।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः पुलिस ने अवैध खनन करते 4 जेसीबी ओर 2 टीपर किए जब्त

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में यहां पर अलग-अलग तरह के कैंप आयोजित किए जाएंगे व राष्ट्रीय स्तर की भारोत्तोलन प्रतियोगिताओं (weightlifting competitions) का आयोजन भी किया जाएगा। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. छवि कश्यप ने सहदेव यादव, सबीना यादव, प्रदीप शर्मा व अन्य व्यक्तियों का यहाँ पर निरीक्षण करने का आभार प्रकट किया और कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से हमारे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा। ‌

ब्यूरो रिपोर्ट नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।