हिमाचलः पुलिस ने अवैध खनन करते 4 जेसीबी ओर 2 टीपर किए जब्त

उज्जवल हिमाचल। नालागढ़

नालागढ़ पुलिस अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सख्त होती नजर आ रही है। पुलिस को लगातार शिकायते मिल रही थी कि नालागढ़ क्षेत्र में अवैध खनन लगातार बढ़ रहा है, जिसके चलते पुलिस ने अलग-अलग टीमंे बनाई है जिसके चलते पुलिस ने देर रात टीम के साथ नालागढ़ क्षेत्र की अलग-अलग नदियों में अवैध खनन कर रही 4 जेसीबी ओर 2 टीपर हिरासत में लिए।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः ससुर के हत्यारे को अदालत ने सुनाई उम्रकैद

डीएसपी नालागढ़ फिरोज खान ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को लगातार शिकायते मिल रही थी कि नालागढ़ क्षेत्र में लगातार अवैध खनन हो रहा है जिसके तहत पुलिस (POlice) ने टीम का गठन किया जिसके चलते दभोटा नदी, अंदरोला नदी में दबीश दी। जहां से उन्होंने चार जेसीबी और 2 टीपर हिरासत में लिए है, जिनपर माइनिंग एक्ट में कार्रवाई की जा रही है।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।