नालागढ़ से अगवा किए युवक का शव 6 दिन बाद रोपड़ के नजदीक नहर से हुआ बरामद

आरोपी ने नहर में फेंकी थी कार

Dead body of youth kidnapped from Nalagarh recovered from canal near Ropar after 6 days

उज्जवल हिमाचल। नालागढ़

नालागढ़ के दभोटा पंचायत के गांव रामपुर के युवक का शव (young man’s body) 6 दिन बाद रोपड़ के नजदीक नहर से हुआ बरामद हुआ है। आपको बता दें कि मृतक युवक जतिन को 15 तारीख को लाडी नामक युवक जो कि गांव बाड़ा बसोट का रहने वाला है अपनी गाड़ी में बिठाकर पंजाब की तरफ ले गया था, जिसके बाद पुलिसकर्मी लोकेशन के आधार पर जतिन को ढूंढने बूंगा साहिब के नजदीक नहर पर पहुंचे थे तो गाड़ी में बैठे आरोपी युवक द्वारा गाड़ी को नहर में फेंक दिया गया था। जिस दौरान जतिन गाड़ी से निकल नहीं सका और नहर में डूब गया जबकि पुलिस ने दूसरे युवक लाडी को नहर से निकाल लिया और गिरफ्तार कर लिया था।

मृतक युवक जतिन

जिसके बाद पंजाब हिमाचल पुलिस पिछले 6 दिनों से युवक की तलाश नहर में कर रही थी। सर्च अभियान के दौरान आज युवक का शव पुलिस को रोपड़ के नजदीक नहर से मिल गया है। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है व आगामी कार्रवाई (upcoming action) की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः राजनीतिक पार्टियां सरकारी धन का इस्तेमाल देश के विकास में कर रही हैं या कहीं ओरः पीएम मोदी

मामलेे की पुष्टि करते हुए डीएसपी नालागढ़ मानवेंद्र ठाकुर नेे बताया कि रामपुर गांव निवासी जतिन का शव आज रोपड़ नहर के पास से बरामद कर लिया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस मामले में आरोपी युवक को आईपीसी की धारा 364 के तहत पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था व पोस्टमार्टम की रिपोर्ट (post mortem report) आने के बाद ही मालूम पड़ सकता है कि युवक की मौत कैसे हुई है। उसके बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल जांच जारी है।

संवाददाताः सुरिंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।