नालागढ़ में ट्रक के नीचे आया युवक

सड़क पर पड़े गड्ढे बने मौत का कारण

Youth came under truck in Nalagarh

उज्जवल हिमाचल। नालागढ़

पिंजोर बद्दी नालागढ़ नेशनल हाईवे पर नालागढ़ (Nalagarh) थाने के तहत एक सड़क हादसा पेश आया है जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिरस्थान के नजदीक नेशनल हाईवे पर पड़े गड्ढों के कारण बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क पर जा गिरा और उसी समय पीछे से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि बाइक सवार की मौक़े पर ही मौत हो गई।

वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि नेशनल हाईवे पर जगह-जगह गड्ढे होने के कारण आए दिन यह हादसे पेश आते रहते है। वहीं नालागढ़ पुलिस ने मौक़े पर पहुँच कर शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए नालागढ़ अस्पताल भेज दिया।

यह भी पढ़ेंः 14 को छुट्टी वाले दिन भी खुला रहेगा टांडा अस्पतालः डॉ. भानू अवस्थी

वहीं, पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने बद्दी दौरे के दौरान नालागढ़ में हुए दर्दनाक हादसे के मामले में दुख जाहिर करते हुए कहा कि उनके ध्यान में यह मामला आया है और गड्ढों के सवाल पर उन्होंने कहा कि जल्द ही सड़कों में पड़े गड्ढे भर दिए जाएंगे ताकि आगामी समय में इस प्रकार के हादसे न हों।

उन्होंने यह भी कहा कि सभी विभागों के साथ बैठक करके एनएच मार्ग के कार्य में गति लाई जाएगी ताकि किसी गड्ढे के कारण किसी की जिंदगी दाव पर न लगे। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी विभाग के अधिकारी अपने कार्य में अनियमता या ढीलापन दिखाते है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।