अनाथ बच्चों को मुख्यमंत्री सुक्खू की प्रदेश सरकार ने गोद लेकर लिया ऐतिहासिक फैसलाः पठानिया

Chief Minister Sukhu's state government took a historic decision by adopting orphan children: Pathania
अनाथ बच्चों को मुख्यमंत्री सुक्खू की प्रदेश सरकार ने गोद लेकर लिया ऐतिहासिक फैसलाः पठानिया

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
लपियाना पंचायत के पन्धु गाँव में विधायक बनने के बाद विधायक केवल सिंह पठानिया (Kewal Singh Pathania) के पहली बार पन्धु एवं भलवाई गाँव की जनता के द्वार पहुंचने पर फूलों की बारिश करके जनता ने जोरदार स्वागत किया। पठानिया ने जीतने के बाद पन्धु के शिव मंदिर में पूजा अर्चना करके कन्याओ का पूजन किया।

विधायक केवल सिंह पठानिया ने लपियाना पंचायत एवं ठेहड़ पंचायत की जनता का हाथ जोड़कर नमन करके तहेदिल से धन्यवाद किया। पन्धु की कांग्रेस कमेटी के सदस्यों एव बुजुर्ग माताओं द्वारा माननीय विधायक केवल सिंह पठानिया को गद्दी पट्टू ओर टोपी पहनाकर स्वागत किया।

माननीय विधायक केवल सिंह पठानिया ने आज पन्धु एवं भलवाई की जनता के द्वार पहुँचकर जनता का दुःख दर्द जाना। पठानिया ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनावों में मुझे जो आशीर्वाद दिया है, मैं इसके लिए पूरी जिंदगी ऋणी रहूँगा। मुझे विधानसभा क्षेत्र शाहपुर की जनता ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है उसको निभाने के लिए मैं हमेशा आपके बीच रहूँगा।

प्रदेश की जनता ने इस बार ऐतिहासिक फैसला लिया है जो कि गरीब घर से मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के रूप में मिला है। दूसरा शाहपुर के अंदर गरीब परिवार से शाहपुर हल्के की जनता ने शाहपुर से पहली बार रिकॉर्ड तोड़ वोटों से अपने बच्चे को आशीर्वाद देकर शाहपुर हल्के की जिम्मेदारी सौंपी है।

यह भी पढ़ेंः सरकार ने द्वेष की भावना से कॉलेज किए डीनोटिफाई, छात्र हो रहे परेशानः एबीवीपी

अब गरीब जनता के हितों के लिए फैसले लेकर गरीब जनता को सुविधा मिलेगी। शाहपुर के अंदर डोहब पंचायत में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल खोलकर विधानसभा क्षेत्र शाहपुर की गरीब जनता के बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा कांग्रेस सरकार प्रदान करेगी।

प्रदेशभर के अनाथ बच्चों को मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की प्रदेश सरकार ने गोद में लेकर ऐतिहासिक फैसला लिया है, जिसके माँ-बाप प्रदेश सरकार है। पठानिया ने कहा कि अब विधानसभा क्षेत्र की जनता की सुविधाओं पर काम होगा। जिससे जनता को लगे कि इस बार आपने विधायक नहीं बल्कि अपना सेवक चुना है।

मेरा काम विधानसभा में शाहपुर हल्के की जनता की समस्याओं की आवाज़ उठाना है और उनको पूरा करना है। तीन महीनों में मैंने जनता के आशीर्वाद से विधानसभा क्षेत्र की जनता की समस्याओं को पूरा करने की कोशिश की है। करोडों रुपये स्वीकृत करके विकास कार्याे को शुरू किया है। आपके आशीर्वाद से विधानसभा क्षेत्र शाहपुर को मॉडल विधानसभा क्षेत्र का रूप देकर इसको पूरा किया जाएगा। उसके लिए मुझे विधानसभा क्षेत्र शाहपुर की जनता का आशीर्वाद हमेशा चाहिए।

यह भी पढ़ेंः नशा मुक्ति, स्वच्छता और साफ पानी के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएगी भाजपाःगणेश

विधायक केवल सिंह पठानिया ने लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ भलवाई की सड़क में लंबे समय से बन रहे पुल का निरीक्षण किया। इस पुल को और सड़क को गाँव में जल्द से जल्द जोड़ने के निर्देश दिए।

मुख्य मांगे-
’सबसे अहम शाहपुर से बाया पन्धु-मनेई पंचायत की जनता की मांग है कि जो तीन रूट बन्द पड़े है उन पर बस चलाकर जनता को राहत पहुंचाई जाएगी। पन्धु एव भलवाई की जनता की पानी की समस्या को दूर करने के लिए करोड़ो रूपये खर्च करके पानी की स्कीम का काम शुरू किया जाएगा।

उसको पूरी करके हर रोज जनता को पीने का पानी घर-घर तक पहुँचाया जाएगा। पन्धु से भलवाई गाँव के लिए सड़क पहुंचाई जाएगी। जल्द ही वन विभाग से स्वीकृति मिलने के बाद सड़क का कार्य शुरू किया जाएगा। एक बस की सुविधा बाया सहोगा के लिए चलाई जाएगी।

विधानसभा क्षेत्र शाहपुर की जनता के लिए छोटी बसें चलाकर स्कूल के बच्चों की सुविधा के लिए चलाई जाएगी । गरीब जनता की बीमारी के इलाज के लिए हॉस्पिटल शाहपुर मेडिकल कॉलेज टाण्डा के लिए बस सुविधा जनता के लिए चलाई जाएगी।

इस अवसर पर चंगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुरजन सिंह, अशोक भारती, कंवर सिंह बीडीओ, अजय सोहल एसडीओ आईपीएच, अंग्रेज सिंह एक्सीयन बिजली विभाग, किरण बाला महिला कांग्रेस महासचिव, प्रकाश चंद, रचना देवी प्रधान, गोपाल सिंह उपप्रधान, बलदेव सिंह वार्ड सदस्य, सतीश कुमार जेई जलशक्ति विभाग, जोगिंदर पाल आरओ वन विभाग, शारदा देवी महिला मंडल प्रधान, सावित्री देवी, सुभाष चंद, सतीश शास्त्री, भीखम सिंह पटियाल उपप्रधान, पप्पू, काकू, बंदना देवी, आशा देवी, लीला देवी, तिलो देवी, चमेली देवी, उत्तम सिंह, दालती राम, चुनी लाल, तिलक राज, चमन लाल, मिलखी राणा, मुख्तार सिंह, चैन सिंह एवं अन्य अधिकारी सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।