घर के इकलौते कमाने वाले की मौत से परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

उज्जवल हिमाचल। नादौन

थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत कोहला पंचायत के खोहर गांव निवासी युवक (young boy) की तत्तापानी के पास एक सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रवीण कुमार पुत्र रमेश चंद के तौर पर हुई है। मिली जानकारी के अनुसार प्रवीण 28 वर्ष एक निजी कंपनी की गाड़ी चलाता था और घर में एक लोता कमाने वाला था। प्रवीण कंपनी की बोलेरो जीप लेकर जब तत्तापानी के निकट पहुंचा तो मंगलवार रात वह गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठा।

यह भी पढ़ेंः अनाथ बच्चों को मुख्यमंत्री सुक्खू की प्रदेश सरकार ने गोद लेकर लिया ऐतिहासिक फैसलाः पठानिया

बोलेरो जीप सड़क से लुढ़क कर निकट एक झील में गिर कर डूब गई। इस दुर्घटना में प्रवीण कुमार की भी डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई और प्रवीण के परिवार पर दुखों का पहाड़ आ गिरा। बुधवार को पोस्टमार्टम (post mortem) के बाद उसके शव को घर तक लाया गया। मृतक अपने पीछे माता-पिता और छोटा भाई छोड़ गया है। परिवार इस बेटे की कमाई पर निर्भर था। इधर शिमला प्रशासन ने परिजनों को ₹25,000 बतौर फौरी राहत भेंट की है। शिमला पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।