करियाना की दुकान चला रहे युवक से 6 किलो 690 ग्राम गांजा बरामद

पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला किया दर्ज, जांच शुरू

6 kg ganja recovered from a young man running a karyana shop in the kiosk

उज्जवल हिमाचल। बद्दी

जिला पुलिस बद्दी द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान (special operations) के तहत आए दिन नशे के कारोबारी पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं। ताजा मामला बद्दी की सब्जी मंडी का है जहां पर बद्दी पुलिस की SIU टीम ने गुप्त सूचना के आधार टीन के खोखे में करयाणा की दुकान चला रहे युवक से 6 किलो 690 ग्राम गांजा बरामद किया है। आरोपी की पहचान मनीष कुमार S/O युगल प्रसाद R/O डॉ., तह. व थाना हसनपुर जिला समस्तीपुर बिहार व उम्र 19 साल के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः लुहंड खड्ड को खनन के लिए लीज पर देने का स्थानीय ग्रामीणों ने जताया कड़ा विरोध

वहीं मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी प्रियांक गुप्ता (DSP Priyank Gupta) ने बताया कि ASI नरेश कुमार एसआईयू टीम के इंचार्ज ने अपनी टीम के साथ गुप्त सूचना पर एक खोखे में करियाणा की दुकान चला रहे युवक से 6 किलो 690 ग्राम गांजा बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है आगामी कार्रवाई की जा रही है।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।