फीस मांग रहे प्राइवेट स्कूल, अभिभावकों में आक्रोश

एस के शर्मा। बड़सर

लॉकडाउन में जिले के प्राइवेट स्कूल संचालक बच्चों के अभिभावकों से फीस मांग रहे हैं। अभिभावकों ने इसका विरोध किया है। हालांकि, सरकार और शिक्षा विभाग ने 3 माह तक स्कूलों को फीस न मांगने के निर्देश दिए हैं, लेकिन कई निजी स्कूल बच्चों से इस अवधि की फीस मांग रहे हैं। इसे सबसे ज्यादा परेशानी प्राइवेट सेक्टर में नौकरी कर रहे अभिभावकों को हो रही है। लॉकडाउन में पहले ही उनका कार्य बंद है और वेतन इत्यादि कम या नहीं मिल रहा है। ऊपर से स्कूलों की ओर से फीस मांगने पर उनकी चिंता बढ़ गई है। लॉकडाउन में वैसे ही उन्हें घर का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है। ऊपर से फीस मांगे जाने पर उन्हें और परेशानी झेलनी पड़ रही है।

अभिभावकों में अरुण कुमार शर्मा, रवि कुमार, सुनीता देवी, जगमोहन, अजय कुमार का कहना है कि उनके बच्चे प्राइवेट स्कूलों में पढ़ते हैं। लॉकडाउन में स्कूल प्रबंधन उनसे फीस मांग रहे हैं। इससे उनकी चिंता बढ़ गई है। पहले ही लॉकडाउन में बजट बिगड़ गया है और घर पर बैठे हैं। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक हमीरपुर बीके नड्डा का कहना है कि सरकार और शिक्षा विभाग की ओर से दिए गए निर्देशों के अनुसार 3 माह तक प्राइवेट स्कूल फीस नहीं मांग सकते हैं। इस संबंध में स्कूलों को पत्र भी भेजे गए हैं। फिलहाल उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है। अगर शिकायत आती है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।