GAV में हेल्थ एवं अवेयरनेस वर्कशॉप आयोजित

Health and awareness workshop organized in GAV

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा में हेल्थ एवं अवेयरनेस वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसमें जिला कांगड़ा के विभिन्न स्कूलों से 67 शिक्षकों ने भाग लिया। सीबीएसई ने यह वर्कशॉप आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लगाई, जिसमें बचपन एवं किशोरावस्था में बच्चों में आ रही स्वास्थ्य संबंधी कठिनाइयों पर विस्तार से चर्चा की गई। दो दिन तक चली इस वर्कशॉप में स्वास्थ्य संबंधी हर एक पहलू पर बारीकी से चर्चा की गई और निराकरण के उपाय सुझाए गए।

छात्रों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए सभी सीबीएसई स्कूलों में एक मेडिकल टीम बनाने का भी सुझाव दिया गया। जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा के प्रधानाचार्य सुनील कांत चड्ढा ने वर्कशॉप का शुभारंभ करते हुए सीबीएसई का धन्यवाद किया कि उन्होंने जीएवी को मेहमानबाजी का मौका दिया।

यह भी पढ़ेंः नेता प्रतिपक्ष जयराम बोले, तमाशा बन कर रह गई है कांग्रेस सरकार

चड्ढा ने कांगड़ा के स्कूलों के प्रधानाचार्यों का भी शुक्रिया किया जिन्होंने अपने शिक्षकों को इस वर्कशॉप में भेजा। पठानकोट के स्कूल की रश्मि अहलूवालिया एवं चंबा के स्कूल से नवदीप सिंह भंडारी सीबीएसई वर्कशॉप में रिसोर्स पर्सन थे। चड्ढा ने बताया कि जीएवी में सभी मेहमानों को दो दिन कांगडी़‌ धाम खिलाई गई।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।