पठानकोट एयरपोर्ट सहित कई गांव का सम्पर्क पंजाब हिमाचल से टूटा

डीसी निपुण जिंदल मोके का जायजा लेने खुद पहुंचे

दिनेश धीमान। इंदौरा

विधानसभा क्षेत्र इंदौरा के अंतर्गत आते गांव माजरा सहित अन्य गांव व पठानकोट हवाई अड्डे का सम्पर्क मार्ग जोकि चक्की खड्ड के साथ लगता है भारी बारिश के चलते करीब 400 मीटर बह गया जिसमें सैनिक अस्पताल की दीवार का हिस्सा भी बारिश की भेंट चढ़ गया है।

वहीं, जो गांववासी इस तरफ रह गए थे, उनके रहने की व्यवस्था राम गोपाल मंदिर डमटाल व पठानकोट में गुरुद्वारे में की गई है मोके की गंभीरता को देखते हुए डीसी कांगड़ा निपुण जिंदल, एससी लोक निर्माण विभाग, एसडीएम इंदौरा विनय मोदी, एक्सईएन लोक निर्माण विभाग बलदेव धीमान अपनी टीम सहित मोके पर पहुंचे व वैकल्पिक मार्ग की योजना बनाई व सैनिक अधिकारियों से बात कर वैकल्पिक मार्ग सैनिक अस्पताल के बीच से पैदल के लिए खुलवाया गया।

वहीं, गांववासियों ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि हमारे परिवार के आधे लोग उसपार है व आधे इस पार है व उन तक न तो किसी प्रकार का राशन पहुंच पा रहा है न ही सब्जी आदि। अगर कोई बीमार हो जाये तो न ही उसे अस्पताल ले जाया जा सकता है न ही गांव में अस्पताल की व्यवस्था है जहां इलाज करवाया जा सके वही इस मौके पर गांववासियों ने आगामी चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला लिया है।