CM सुक्खू बोले सभी गारंटी होंगी लागू, सब्र रखे विपक्ष

CM Sukhu said all guarantees will be implemented, opposition should be patient
सीएम सुक्खू बोले चार साल में पुरी करेंगे सभी गारंटी

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल विधानसभा बजट सत्र का आज आठवां दिन है। आज भी विपक्ष व सत्तापक्ष आमने सामने होंगे और आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी रहेगा। प्रश्नकाल में 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का मुद्दा उठा। विपक्ष ने कांग्रेस सरकार से पूछा 300 यूनिट बिजली कब मुफ़्त मिलेगी।

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी सीएम से स्वाल पूछा कि चुनावों से पहले कांग्रेस ने सरकार बनने के तुरंत बाद गारंटीयां लागू करने का दावा किया था। अब न तो बिजली दी जा रही और न ही महिलाओं को 1500 पेंशन।

यह भी पढ़ेंः वॉटर सेस एक्ट पर सीएम सुक्खू का स्पष्टीकरण- पानी राज्य का विषय

सीएम सुक्खू ने नेता प्रतिपक्ष को जवाब देते हुए कहा कि चार साल में हमारी सभी गारंटीयां पूरी होंगी। और उन्होनें कहा कि 100 दिन में सभी गारंटी पूरी करने का हमने वादा नहीं किया था। सीएम सुक्खू ने कहा कि हिमाचल की अर्थव्यवस्था को भी पटरी पर लाया जाएगा। सीएम सुक्खू ने कहा कि सभी गारंटीयां चरणबद्ध तरीके से पूरी होंगी। विपक्ष जरा सब्र रखें।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।