भाजपा कार्यकर्ताओं ने चंबा शहर में निकाली जबरदस्त रोष रैली,राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

BJP workers took out a massive fury rally in Chamba city, submitted memorandum to the Governor
भाजपा कार्यकर्ताओं ने चंबा शहर में निकाली जबरदस्त रोष रैली,राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

उज्जवल हिमाचल। चंबा
आज चंबा मुख्यालय में भाजपा के पूर्व चंबा सदर से विधायक एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने चंबा शहर में जबरदस्त रोष रैली निकाली। वहीं, उन्होंने उपायुक्त चंबा के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने आते ही पूर्व सरकार द्वारा जारी किए गए सभी विभागों को बंद करके प्रदेश की जनता के साथ कुठारा अघात किया, जिसको की भाजपा के लोग कदापि सहन नही करेंगे।

पूर्व विधायक पवन नय्यर ने सुक्खू सरकार को चेताते हुए कहा है कि समय रहते इस सरकार ने बंद किए गए विभागों को तुरंत बहाल नहीं किया तो भाजपा के लोग इससे भी कहीं कड़े कदम उठाने पर मजबूर हो जाएंगे। हाथों में अपनी पार्टी के झंडे लिए और वर्तमान कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारे लगाते सड़को पर उतरे यह सभी कार्यकर्ता और नेता चंबा सदर से है।

यह भी पढ़ेंः राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर में सात दिवसीय शिविर का विधिवत शुभारंभ

हालंकि यह रोष प्रदर्शन आज समूचे प्रदेश में जारी है, पर चंबा में भाजपा समर्थित लोगों का गुस्सा कुछ खास ही देखने को मिला। इस मौके पर भाजपा सदर से पूर्व विधायक पवन नय्यर ने प्रदेश की वर्तमान कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू को घेरते हुए कहा कि अभी तो सुक्खू सरकार के मंत्री मंडल का गठन तक नहीं हो पाया है, पर वहीं कांग्रेस सरकार ने आते ही पूर्व भाजपा सरकार ने जितने भी स्कूलों को अपग्रेड किया या फिर नए स्कूल या फिर नए विभाग खोलने की घोषणा की थी।

उन सभी को बंद करके कांग्रेस सरकार ने नया कीर्तिमान बना डाला है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार अभी से ही प्रदेश की जनता के साथ किए गए वायदों से मुखर हो रही है, जबकि महिला नए साल में अपने लिए 1500 सौ रूपयों की आस लगाए हुए बैठी है, तो राज्य के लोग 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी, हर कोई प्रतिक्षा में बैठा हुआ है।

उन्होंने कहा कि हमारे पूर्व के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विशेषकर चंबा जिले के लोगों के हितों को देखते हुए बहुत सारी योजनाओं को चलाया, बाबजूद इसके लोगों ने हमें वोट नहीं दिए है, पर अब तो आप पर किसी तरह की कोई रोक नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर चंबा हित को लेकर कांग्रेस कोई ठीक पग उठाती है, तो हमारे भाजपा के सभी लोग उनका भरपूर साथ देंगे।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।