राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर में सात दिवसीय शिविर का विधिवत शुभारंभ

Seven-day camp formally inaugurated at Government Arya College, Noorpur
राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर में सात दिवसीय शिविर का विधिवत शुभारंभ

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर में कल राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस शिविर के मुख्यातिथि के रुप में डॉक्टर पी एल भाटिया उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यातिथि के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर तथा स्वयंसेवियों द्वारा सरस्वती वंदना गाकर की गई।

स्वयंसेवियों ने एनएसएस गीत गाकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर अलका ने स्वागत संबोधन में सभी का स्वागत किया और अगले 7 दिनों तक होने वाली विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। मुख्य अतिथि डॉ. पीएल भाटिया ने अपने संबोधन में समाजसेवियों को राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ी विभिन्न जानकारियां दी।

यह भी पढ़ेंः दूसरे का समान करना अच्छी बात ,पर उस जगह अपनी माँ को दुःखी रखना दुर्भाग्यपूर्णः इकाई अध्यक्ष अभिषेक

मुख्यातिथि ने स्वयंसेवियों को पूरी लगन और निष्ठा से समाज के पिछड़े तबके के उत्थान के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर स्वयंसेवियों द्वारा महाविद्यालय के विभिन्न भागों की सफाई की गई। इस समारोह में प्रोफेसर सीमा ओहरी, प्रोफेसर यजुवेंद्र गिरी व स्टाफ के अन्य सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।