दूसरे का समान करना अच्छी बात ,पर उस जगह अपनी माँ को दुःखी रखना दुर्भाग्यपूर्णः इकाई अध्यक्ष अभिषेक

It is a good thing to make others equal, but it is unfortunate to keep your mother sad at that place: Unit President Abhishek
दूसरे का समान करना अच्छी बात ,पर उस जगह अपनी माँ को दुःखी रखना दुर्भाग्यपूर्णः इकाई अध्यक्ष अभिषेक

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् अपने स्थापना काल से ही विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करती रहती है। विद्यार्थी परिषद प्रमुख रूप से तीन प्रकार के कार्यक्रम करती है। जिसमें राष्ट्रहित, छात्रहित और समाजहित के रूप में कार्य करती है। समाज हित को मध्यनजर रखते हुए, कल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं ने तुलसी पूजन किया। जिसमें कार्यकर्ताओं ने एक तुलसी का पौधा व तुलसी के बीज कॉलेज कैंपस में लगाए।

जिसमें इकाई अध्यक्ष अभिषेक, इकाई सचिव अदिति पठानिया सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। तुलसी पूजन के तुरंत बाद इकाई बैठक रही। जिसमें इकाई अध्यक्ष अभिषेक ने अपने विचार रखे। जिसमें उन्होंने कहा कि आजकल लोग अपनी संस्कृति छोड़कर विदेशी सभ्यता की ओर बढ़ रहे हैं तथा अपनी संस्कृति को दिन-प्रतिदिन भूल रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः भ्रष्टाचारियों के चेहरे से नकाब उतारेगी सुक्खू की सरकारः नागेश्वर मनकोटिया

जिससे हमारी संस्कृति लुप्त होती जा रही हैं। जोकि हमारे लिए बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है। इकाई अध्यक्ष अभिषेक ने अपनी संस्कृति के बारे मे बताते हुए यह भी कहा कि हम अपनी संस्कृति को छोड़ कर दूसरी संस्कृति को ज्यादा अपना रहे हैं।

तो इससे ऐसा लगता है कि हम अपनी माँ को छोड़ कर अपनी चाची, ताई, मासी, को ज्यादा समान दे रहें हैं। दूसरे का समान करना अच्छी बात है, पर उस जगह अपनी माँ दुःखी रहे। तो यह भी दुर्भाग्यपूर्ण है। इसके बाद इकाई एसएफडी सह प्रमुख सिमरन ने भी तुलसी पौधे का हमारे जीवन में क्या महत्त्व है उस पर भी प्रकाश डाला।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।