पिछले तीन वर्षों एक प्रध्यापक की नियुक्ति नहीं हो सकी : अभिषेक शर्मा

एसके शर्मा। हमीरपुर

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बड़सर इकाई ने हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय की समस्याओं लेकर डिग्री कॉलेज बड़सर में धरना प्रदर्शन किया। बड़सर इकाई अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने कहा कि विवि की स्थापना 2011 में हुई। तकनीकी विश्वविद्यालय जो अपने स्थापना काल से ही अनदेखी का शिकार हो रहा है। वर्ष 2018 से तकनीकी विश्वविद्यालय में 8 पाठ्यक्रम चलते आ रहे हैं, परंतु अगर हम बात करें शिक्षक व गैर शिक्षक पदों की नियमित भर्ती की 3 वर्ष से प्रदेश सरकार एक भी पद भरने में असमर्थ रही है, जो कि सरकार की बड़ी न कामयाबी है। विद्यार्थी परिषद मांग करती है कि जल्द से जल्द तकनीकी विश्वविद्यालय में शिक्षक व गैर शिक्षक पदों को भरा जाए।

उन्होंने कहा कि तकनीकी विश्वविद्यालय में वसूली जा रही फीस स्ट्रक्चर की तो एक सरकारी यूनिवर्सिटी होने के बावजूद भी हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय का जो फीस स्ट्रक्चर है, वो किसी प्राइवेट यूनिवर्सिटी से कम नहीं है। यहां छात्रों से भारी भरकम फीस वसूली जा रही है। विद्यार्थी परिषद यह मांग करती है कि जल्द से जल्द इस चीज को कम करते हुए और विद्यार्थी के लिए सब्सिडाइज सबसे ज्यादा सीटों का प्रावधान किया जाए।

इसमें कि 80 प्रतिशत सीट सब्सिडाइज्ड और 20 प्रतिशत सीट्स, नों सब्सिडाइज्ड रखी जाए। विद्यार्थी परिषद ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द विद्यार्थी परिषद की इन मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो इस आंदोलन को पूरे प्रदेश भर में चलाया जाएगा तथा उसके जो भी परिणाम होंगे, उसके जिम्मेदार तकनीकी विश्वविद्यालय प्रशासन व प्रदेश सरकार होगी।