एनसीसी कैडटस को ड्रिल के साथ-साथ हथियार को खोलना तथा जोड़ना सिखाया

नीरज शर्मा । नगरोटा बगवां 
रेनबो इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे 5 दिवसीय एनसीसी कैंप का पिछले कल 19 फरवरी को समापन हो गया। यह कैंप 5 एचपी कम्पनी धर्मशाला के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टीनेंट कर्नल भूपिंद्र सिंह खांडका की देख-रेख में 15 फरवरी से 19 फरवरी तक चला। इस कैंप के दौरान सीनियर विंग के( एसडी/एसडव्लु) ने बहुत सारी गतिविधियों में भाग लिया। इस कैंप में एनसीसी कैडटस को ड्रिल के साथ-साथ हथियार को खोलना तथा जोड़ना सिखाया, उसके साथ एनसीसी  बी  दतथा सी सर्टिफिकेट पेपर की तैयारी के लिए थ्यौरी की नियमित रूप से कक्षाएँ ली गई।
19 फरवरी 2021 को इस कैंप के समापन अवसर पर कैंप कंमाडेट लेफ्टीनेंट कर्नल भूपिंद्र सिंह खांडका ने कैडटस को एनसीसी से होने वाले फायदों को विस्तृत रूप से जानकारी दी। इस समापन अवसर पर 5 एचपी कम्पनी धर्मशाला से लेफ्टीनेंट डाॅ रणजीत ठाकुर, डाॅ मोनिका शर्मा, ए एन ओ परमजीत सिंह तथा सीनियर जेसीओ सुलतान सिंह सहित उनकी पूरी टीम उपस्थित रही। इस कैंप को सफल बनाने के लिए कैंप कमांडेट ने रेनबो इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य डाॅ छवि कश्यप का तह दिल से धन्यवाद किया।