यूपी आज आधा दर्जन रैलियां करेंगे सीएम याेगी

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मंगलवार व बुधवार को आधा दर्जन रैलियां करेंगे। उनकी रैलियों की शुरुआत आज दोपहर 12 बजे कैमूर से होगी। इसके बाद वे अरवल और रोहतास रैलियों को संबोधित करेंगे। योगी आदित्‍यनाथ की कैमूर में पहली रैली दोपहर 12 बजे से होने जा रही है। इसके बाद दूसरी रैली अरवल में अपराह्न दो बजे से और तीसरी रैली रोहतास के विक्रमगंज में अपराह्न 03.15 से तय की गई है।

योगी आदित्यनाथ बुधवार को पूर्वाह्न 11 बजे से जमुई विधानसभा क्षेत्र में रैली करेंगे। वहां से इंटरनेशनल शूटर श्रेयसी सिंह बीजेपी की की प्रत्याशी हैं। इसके बाद भोजपुर के तरारी विधानसभा क्षेत्र में अराह्न एक बजे रैली कर वे पटना आएंगे, जहां अपराह्न 2:30 बजे से पालीगंज विधानसभा में रैली करेंगे। फिर, शाम 4:40 बजे वे लखनऊ लौट जाएंगे।

प्रत्‍याशियों की मांग को देखते हुए योगी आदित्‍यनाथ को बीजेपी ने बिहार चुनाव में स्‍टार प्रचारक बनाया है। यूपी सीमावर्ती बिहार के इलाकों में उनका अच्‍छा प्रभाव है। योगी आदित्‍यनाथ की प्रखर हिंदुत्ववादी छवि का भी खास तबके के वोटरों में क्रेज है।

बिहार में बड़े नेताओं की चुनावी रैलियों में हमले की साजिश के इनपुट के बाद सुरक्षा एजेंसियां योगी आदित्‍यनाथ की रैली को लेकर विशष सतर्क हैं। रैली स्‍थल पर बड़ी संख्‍या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिसकर्मी सादे लिबास में भी नजर रखे हुए हैं। रैली स्‍थल पर आजे-जाने वालों की कड़ी जांच व निगरानी की जा रही है।