भर्ती परीक्षा लीक मामला: कांगड़ा के आरोपी ने किया आत्मसमर्पण

उज्जवल हिमाचल। शाहपुर

एचआरटीसी कंडक्टर भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में पुलिस को सफला मिली है। कांगड़ा की भाली पंचायत के एक आरोपी ने आत्मसर्पण कर दिया है। अभ्यर्थी मनोज कुमार रविवार से फरार चल रहा था। उसने शाहपुर पुलिस थाना में सरेंडर किया है। अभ्यर्थी मनोज कुमार के खिलाफ लिखित परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन से प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप है। इस मामले में उसके खिलाफ हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने शाहपुर पुलिस थाना में शिकायत भी दर्ज की गई है।

  • शाहपुर के एक निजी संस्थान से पेपर सोशल मीडिया पर किया था लीक, दो दिन से चल रहा था फरार

रविवार को कंडक्टर भर्ती का पेपर शाहपुर के एक निजी संस्थान से मनोज कुमार ने सोशल मीडिया पर लीक किया था। इसके बाद बाद कांगड़ा पुलिस हरकत में आई। रविवार शाम से उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने मशक्कत करनी शुरू कर दी थी। मनोज रविवार शाम से ही बाइक लेकर फरार हो गया था। इसी बीच युवक के रिश्तेदारों के घर पर भी पुलिस ने दबिश दी थी। जब मामले गर्मा गया तो मंगलवार सुबह उसने शाहपुर पुलिस थाने में सरेंडर कर दिया।

दूसरे आरोपी ने एक मोबाइल बाहर जमा करवा दिया था

दूसरी ओर पक्की नौकरी की आस में आरोपी लक्की ने हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) कंडक्टर भर्ती परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र का फोटो खींच कर भाई को भेजा था। किसी को शक न हो इसलिए एक मोबाइल फोन परीक्षा केंद्र के बाहर जमा भी करवा दिया था। लक्की रोहड़ू में निगम में ठेकेदार के पास काम कर रहा है। शिमला के निजी विश्वविद्यालय में परीक्षा देने पहुंचे लक्की को पता था कि कोरोना के कारण सही तरीके से चेकिंग नहीं होगी, इसलिए मोबाइल फोन परीक्षा केंद्र तक ले जाने में ज्यादा दिक्कत नहीं आई।

शिमला पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। उसके भाई को भी शिमला तलब किया है। दोनों से पूछताछ से साफ होगा कि प्रश्नपत्र आगे तो नहीं भेजा गया। पुलिस ने आरोपित के मोबाइल फोन को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है। एसपी मोहित चावला ने बताया कि ठेके पर कार्यरत आरोपित का रिकॉर्ड मांगा है।