सीएम का बड़ा फैसला लोगों को मिलेगी 6 महीने में आपदा प्रबंधन से राहत

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदा से हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू लगातार आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं और राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा भी ले रहे हैं। इस दौरान सरकार ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए विधायक निधि के तहत आपदा प्रभावित क्षेत्रों में हुए भूस्खलन की घटनाओं को मध्य नजर रखते हुए लोगों के घरों के आस-पास क्षतिग्रस्त हुए डंगो को विधायक निधि के तहत निर्माण करने की आपदा प्रबंधन के तहत छूट देने का निर्णय लिया है, जो कि 6 महीनों के लिए लागू रहेगा।

मंडी जिला के सरकाघाट आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के बाद शिमला पहुंचे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि आपदा में किस तरह से लोगों को राहत दी जाए। इसको लेकर सरकार लगातार कार्य कर रही है। इसी के चलते सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए विधायक निधि के तहत लोगों के मकानों के आस-पास डंगो का विधायकों को विधायक निधि के तहत उन्हें मरम्मत करने की छूट दे दी है।

यह भी पढ़ें: कांगड़ाः धारकंडी में भारी बारिश के चलते तीन मकान ध्वस्त

31 मार्च 2024 तक यह विशेष प्रावधान आपदा प्रबंधन के तहत किए गए हैं। भारी बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में नुकसान हुआ हैं। लगभग सभी जिलों में भारी बारिश के कारण तबाही हुई हैै। सरकार राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है और लोगों को हर संभव सहायता पहुंचाई जा रही है।

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली दौरे पर भी जा रहे हैं। जहां पर विभागसीय बैठकों के अलावा केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात कर हिमाचल प्रदेश को आर्थिक रूप से मदद की बात रखेंगे।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।