शीतकालीन सत्र को स्थगित करना सीएम का सराहनीय निर्णय : विधायक

उज्जवल हिमाचल। जवाली

कोरोना के प्रदेश में तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर विस का शीतकालीन सत्र को स्थगित किया जाना मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का सराहनीय निर्णय है। यह बात जवाली के विधायक अर्जुन सिंह ने विश्रामगृह जवाली में आयोजित प्रेसवार्ता में कही। विधायक अर्जुन सिंह ने कहा कि सामाजिक कार्यक्रमों में पाबंदी लगाना भी सरकार का तर्कसंगत है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का यह निर्णय पार्टी विशेष के लिए नहीं, अपितु प्रदेश के हर नागरिक के हित में है।

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में थोड़ी से ढिलाई देने से हिमाचल प्रदेश में कोरोना के केसों में दिनों-दिन इजाफा हो रहा है। उन्होंने कहा कि अब कोरोना से मौत का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते हिमाचल में रात का कर्फ्यू लगाया गया है तथा बिना मास्क घूमने वालों पर एक हजार रुपए का चालान किया जाना भी सरकार का कोरोना रोकने का उचित कदम है। उन्होंने कहा कि अब कोई भी व्यक्ति बिना मास्क नहीं दिख रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कोरोना काल में बेहतरीन कार्य किया है।