OPS पर सीएम का बयान, कहा- कांग्रेस नहीं कर पाएगी पुरानी पेंशन बहाल

CM's statement on OPS, said- Congress will not be able to restore old pension
'एक शाम मंडी के कर्मचारियों के नाम' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम जयराम ठाकुर

मंडी : संपूर्ण देश में जनसंख्या के अनुपात को लेकर हिमाचल प्रदेश में सबसे अधिक सरकारी कर्मचारी की संख्या है। इससे प्रदेश में कर्मचारियों की भूमिका भी अधिक बन जाती है। यह बात प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ हिमाचल प्रदेश के मंडी में आयोजित जिलास्तरीय कार्यक्रम ‘एक शाम मंडी के कर्मचारियों के नाम’ कार्यक्रम उपरांत मीडिया को संबोधित करते हुए कही।

जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों को जमीनी स्तर पर तभी उतरा जा सकता है जब कर्मचारी और अधिकारी उन योजनाओं का सही ढंग से क्रियान्वयन करे। कर्मचारियों की समस्याओं को हल करने के लिए प्रदेश सरकार के द्वारा लगातार कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिन कर्मचारियों की मांगे और समस्याएं अभी लंबित पड़ी हुई है। इनको लेकर प्रदेश सरकार के द्वारा जल्द से जल्द उचित कदम उठाए जाएंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार का 5 वर्षों का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है और कर्मचारियों द्वारा हमेशा सरकार को पूरा सहयोग दिया है।

यह भी पढ़ें : शिमला के ढली में कार पर पल्टा सेब से लदा ट्रक, 3 की मौत

प्रदेश के कर्मचारियों के सबसे ज्वलंत मुद्दा पुरानी पेंशन बहाली को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कर्मचारियों के पास अपनी मांग को लेकर मांग करने का पूरा अधिकार है। लेकिन अपने घोषणापत्र में पुरानी पेंशन बहाल करने को लेकर बड़े दावे करने वाली कांग्रेस की संभावनाएं दूर-दूर तक नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर अभी तक कोई ठोस कदम इस ओर नहीं उठाए गए हैं।

संवाददाता : उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।