अब पालमपुर में भी तैयार होंगे आईएएस, सेना अधिकारी

क्षेत्र में पहले बहुउद्देशीय कोचिंग सेंटर का शुभारंभ, एक साल की आर्शिया भार्गव ने काटा रिबन

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर

शिक्षा का हब बन रहा पालमपुर में प्रतिदिन कोचिंग सेंटर खुल रहे हैं। इसमें बच्चों को रोजगार से संबंधित शिक्षा के साथ उच्च पदों में नियुक्ति के लिए कोचिंग दी जा रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को बैजनाथ रोड़ पर पुरानी एलआइसी कार्यालय के साथ अध्ययन कोचिंग सेंटर का शुभारंभ एक वर्ष की कन्या आर्शिया भार्गव ने रिबन काटकर किया। संस्थान के निदेशक डॉ. आदर्श भार्गव ने बताया कि ,अध्ययन, संस्थान में स्कूली बच्चों से लेकर प्रशासनिक विंग की संरचना की गई है। उन्होंने बताया कि विभिन्न विषयों में दक्ष प्राध्यापकों की तैनाती करके संस्थान को चौबीसों घंटे शिक्षा प्रदान करने का भी प्रावधान रहेगा। इसके अतिरिक्त संस्थान में प्रशासनिक सेवाएं, डिफेंस व सिविल विंग के साथ स्कूली बच्चों को बेहतर शिक्षा का माहौल उपलब्ध करवाने का विशेष प्रयास रहेगा।

डॉ. भार्गव ने बताया कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने के लिए बच्चों को प्रशासनिक विंग के तहत यूपीएससी, आइएएस, एचएएस, एचपीएसएसबी, एचपी बोर्ड ऑफ स्कूल ऐजुकेशन, केंद्रीय, नवोदय, मिलिटरी व सैनिक स्कूलों की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के साथ भारतीय खाद्य निगम में निरीक्षक पदों की कोचिंग दी जाएगी। डिफेंस विंग के तहत एनडीए, सीडीएस, एफकैट, टेरिटोरियल आर्मी, एसएसई, सीपीओ, एसएससी जेई, जेईई मेन, नीट, मेडिकल, बैंकिंग परीक्षा, टैट, यूजीसी नेट, जेआरएफ, रेलवे, हाई कोर्ट व जिला न्यायालयों में नियुक्तियों की तैयारी करवाई जाएगी। जबकि संस्थान में स्थापित स्कूल विंग में जवाहर नवोदय विद्यालय, आरएमएस, सैनिक स्कूलों में परीक्षाओं की तैयारी करवाने के साथ विभिन्न कक्षाओं की परीक्षाओं विशेषकर गणित में कमजोर बच्चों के लिए परीक्षाओं की बेहतर तैयारी करवाने का प्रावधान रहेगा।

शिक्षण संस्थान के निदेशक ने कहा कि कोचिंग सेंटर में अधिकतर नियुक्तियां कर ली गईं है जबकि सहयोगी स्टॉफ की भी नियुक्ति की जा रही है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों का आह्वान किया कि अपने बच्चों के भविष्य के दृष्टिगत अध्ययन केंद्र का अधिकाधिक लाभ लें। इस मौके पर संस्थान के स्टॉफ सहित शहर के गणमान्य उपस्थित रहे।