मुर्गा चोरी मामला: पुलिस द्वारा कार्रवाई न होने पर, सीएम आफिस पहुंचा मामला, शिकायत दर्ज

उज्जवल हिमाचल। ज्वालामुखी

चोरी डकैती के मामलों पर पुलिस द्वारा मामलों की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई अमल में लाई जाती है। पर ज्वालामुखी उपमंडल के सूधंगल गांव से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहा पर मुर्गा चोरी की शिकायत पर पुलिस द्वारा नियमित कार्रवाई न होने पर मुर्गे मालिक ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद थाना ज्वालामुखी के स्‍टाफ को मुर्गे के मालिक की शिकायत पर मामला दर्ज करना पड़ा। मामले में तीन लोगों के खिलाफ धारा 379 व 34 आइपीसी के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है तथा मामले की तफ्तीश की जा रही है।

जानकारी के अनुसार गांब सुधंगल की महिला रत्नी देवी का मुर्गा 11 सितंबर को उसके निजी पोल्ट्रीफार्म से चोरी हो गया था। महिला ने पुलिस थाना पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज करवाना चाही। लेकिन मात्र एक मुर्गे की चोरी को हल्के में लिया गया तथा पुलिस ने समझा बुझा कर महिला को घर भेज दिया। मुर्गा चोरी से महिला इतनी आहत थी कि उससे रहा नहीं गया तथा उसने चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाने के लिए मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करवा दी।

इस पर ज्वालामुखी पुलिस को मामला दर्ज कर आगामी छानबीन का आदेश दिया गया। महिला ने मुर्गा चोरी मामले में गांव लुथान के राकेश कुमार, सुरेश कुमार तथा हरभजन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। ज्वालामुखी के डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने बताया सुधंगल की महिला ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर मुर्गा चोरी की शिकायत की थी। हमने तीन आरोपितों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।