शीत कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयाेजन

चमेल सिंह देसाईक। शिलाई

जिला सिरमौर के नव निर्मित ग्राम पंचायत धारवा के क्रिकेट स्टेडियम बड़धार में शिरगुल नवयुवक मंडल धारवा द्वारा शीत कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। जिसमें लगभग 45 टीम भाग लेने पहुंची है। टूर्नामेंट के पहले राउंड के दूसरे दिन में भटनोल वार्ड- 3 से भाजपा जिला परिषद प्रत्याशी चंद्रकला देवी मुख्यातिथि रहे। शिरगुल नवयुक मंडल धारवा, नव निर्मित पंचायत के निर्विरोध चुने प्रधान जोगिंदर सिंह, डिमेदार चमेल सिंह, सतपाल जोशी, राण सिंह और निशा ठाकुर द्वार मुख्यातिथि चंद्रकला देवी तथा उनके साथ पहुंचे सहयोगी जिला करणी सदस्य सुरेंद्र राणा, चुनाव प्रभारी इंदर ठाकुर उर्फ नीटू, पूर्व वीडीसी सदसय नतो देवी, आईटी संयोजक सतपाल सत्ती, संत राम, विक्रम राणा, नेतर सिंह, दीवान सिंह का स्वागत किया और मोमेंटो दे के समानित किया।

जिला परिषद सदस्य उमीदवार चंद्रकला ने शिरगुल नवयुक मंडल को 15 हजार की राशि अनुदान के रूप मे दी। उन्होंने कहा कि उन्हें यह देख के बहुत खुशी हो रही है कि जहां आज युवा नशे की आदतों का शिकार हो रहा है। धारवा के युवा खेल को बड़वा दे रहे हैं तथा उन्होंने अपने लिए वोट देने की अपील की ओर आश्वासन दिया की विजय होने के बाद आने वाले समय मे धारवा की प्रगति के लिए हर संभव प्रयास करेंगी। शिरगुल नवयुक मंडल और ग्रामीणों ने दिए गये अनुदान और मुख्यातिथि के लिए समय निकालने के लिए तह दिल से धन्यवाद किया और उन्हें अपना वोट देने का आश्वासन तथा चुनाव के लिऐ ढेर सारी शुभकामनाएं दी।