शीतलहर ने जकड़ा प्रदेश: पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है। रविवार को बादल छाए रहने के बाद सोमवार को ऊंचाई वाले क्षेत्रों व पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। लाहुल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू व कांगड़ा की धौलाधार पर्वत शृंखला पर बर्फबारी का दौर जारी है। सोलंगनाला व लाहुल के सिस्सू, कोकसर, दारचा में बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी होने से प्रदेश में शीतलहर तेज है। रोहतांग दर्रे, पांगी, बारालाचा, शिंकुला जोत, कुंजम जोत, छोटा व बड़ा शिघरी ग्लेशियर, लेडी ऑफ केलंग व नीलकंठ की पहाडिय़ों पर बर्फबारी दर्ज की गई है

मौसम विभाग ने 25 नवंबर को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, किन्नौर व लाहुल-स्पीति जिलों में भारी बर्फबारी और बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह का कहना है कि बुधवार को समूचे जनजातीय क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले व मध्यम क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है।

दारचा से आगे वाहनों की आवाजाही बंद

बर्फबारी शुरू होते ही लाहुल-स्पीति जिला प्रशासन ने मनाली-लेह मार्ग पर दारचा से आगे वाहन ले जाने पर रोक लगा दी है। सेना के वाहनों की आवाजाही रविवार को जारी रही, लेकिन आज सुबह से वाहनों को रोक दिया गया है। सेना के वाहनों की आवाजाही सुचारू रखने के लिए बीआरओ ने मनाली के बाहंग सहित सिस्सु और संटिगरी में मशीनरी की व्यवस्था की है। पुलिस अधीक्षक लाहुल-स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि मनाली-लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही अब मौसम पर ही निर्भर करेगी। केलंग में न्यूनतम तापमान -6.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। कल्पा का न्यूनतम तापमान -2.6 डिग्री रहा। पांगी व भरमौर में भी तापमान जमाव बिंदु से नीचे चल रहा है।